India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: बीजेपी (BJP) के केंद्र में 9 साल पूरे होने जा रहे है। इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने खास तैयारी की है। प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी 80 लोक सभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर बीजेपी जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके लिए बीजेपी के तमाम पदाधिकारी घर- घर जाकर बीजेपी के 9 साल के कार्यों के बारे में बताएंगे। ये कार्यक्रम प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक होगा। जनसंपर्क अभियान के तहत खुद पीएम मोदी भी कई रैलिया करेंगे। साथ में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राज्य सरकार में मंत्री जगह-जगह जाकर लोगों को संबोधित करेंगे। इसी के साथ बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है।
बीजेपी ने एक ओर जहां घर-घर जाकर जनसंपर्क की तैयारी में है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुम्बई में होने वाले 15 से 17 जून तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में जाने की तैयारी बीजेपी विधायक कर रहे है। इस वजह से बीजेपी के आलाकमान में नराजगी है। इस राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में जाने के लिए बीजेपी के तमाम विधायकों ने पंजीकरण कराया है। इस बीच विधायकों की इस योजना पर संगठन ने नाराजगी जताई है।
प्रदेश के सभी 80 सीटों पर 10 से 20 जून के बीच में रैलियां होनी है। विधायकों की इस योजना पर संगठन ने नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ तमाम केंद्रीय मंत्री रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के माध्यम से बीजेपी लोगों को 9 साल के कामों का लेखा जोखा लोगों के बीच रखेगी। वहीं जिलों में अलग-अलग वर्गों और जातियों के प्रबुद्ध सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन भी किए जाने हैं।
बीजेपी ने 30 मई से 30 जून के मध्य होने वाले तमाम कार्यक्रमों को लेकर सांसदों के साथ ही हर जिले में विधायकों की भी जिम्मेदारी तय की है। बीजेपी सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों में खासकर जनसंपर्क अभियानों में सभी विधायाकों को हिस्सा लेना अनिवार्य है। बीजेपी कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई गैरजिम्मेदारी बरदास्त करने के मूड में नहीं है।
Also Read:
Lucknow News: राजधानी की सड़कों पर मिलेगी जाम से मुक्ति, ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी