India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: यूपी की राजनीति सिंह बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस को कई सालों बाद एक बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। वोट प्रतिशत की बढ़त को देखते हुए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी खुश हैं। पर दूसरी तरह पार्टी में अंदरूनी कला भी दिखने लगी है। बेहतर पद की पास में कार्यकर्ताओं के बीच खटास पैदा हो रही है। यह देखा जा रहा है कि कई सालों बाद कांग्रेस को ‘संजीवनी’ मिली है पर वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की टांग खिंचाई भी जारी है। जिस तरीके से बेहतर पद की ओर में कार्य करता हूं के बीच मन मुटाव होता दिख रहा इसका भुगतान पार्टी को करना पड़ सकता है।
Read News: UP Politics: इन विधायकों की बढ़ी मुश्किलें! कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें मामला
जानकारी के मुताबिक पिछले 34 सालों से पार्टी की हालत पतली ही रही है, पर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के उम्मीदवारों को पहले के सभी चुनावों से ज्यादा 4.22 लाख वोट हासिल हुए। देखा जाए तो इसके बाद पार्टी में आपसी कलह कुछ तेजी होती भी नजर आ रही है। पार्टी में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर ही हार का जिम्मा डालते फिर रहे है। सभी नेता अपने-अपनरे खास को पद दिलवाने के लिए सारे खेमे में बंटे हैं। पद की होड़ काफी लंबी कतार में दिख रही हैं।
Read More: UP Politics: BJP विधायक ओम कुमार का बड़ा बयान-‘वोट नहीं दोगे तो काम भी नहीं करूंगा…’