India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर विपक्ष तीखा वार किया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन राजनीति के लिए उत्सुक लोगों का एक समूह है। डिप्टी सीएम ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन-जन के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चल रही है। हम एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं।
आने वाले लोकसभा चुनावो को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी पार्टी फिर से सरकार बना रही है। डिप्टी सीएम ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए बोला कि विपक्ष उन लोगों का एक समूह है जिन्हें सत्ता की भूख है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएंगे कभी मध्यस्थता नहीं बनेगी। कोई समझौता नहीं होगा। विपक्ष राजनीति के लिए रुझान लोगों का एक समूह है।
ट्विटर बायो बदलने के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी जानते हैं कि हम समाज के लिए काम कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जो कहा है, मैं उसे स्वीकार करता हूं। इसके लिए भी मैं उनका आभारी हूं।’ दरअसल, डिप्टी सीएम ने अपना ट्विटर बायो बदलकर सर्वेंट ब्रजेश कर लिया है। अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को सीएम का नौकर बताया और कहा कि वह उनकी बातों का जवाब नहीं देता।
आज नवरात्रि का पहला दिन, ऐसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न
उन्नाव में गंगा की रेत पर मिले सैकड़ों शव! कोरोना से भी भयंकर मंजर देख डरे लोग
यूपी में महिलाओं के लिए चलेगा ये स्पेशल अभियान, CM योगी ने दिए निर्देश