India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics, लखनऊ: जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एनडीए (NDA) में जाने की अटकलें कुछ समय से मीडिया में लगाई जा रही है। इस पर अब समाजवादी पार्टी (UP Politics) के नेता धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राष्टीय लोकदल से साथ सपा का गठबंधन मजबूत है। जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने का कयास लगाना विरोधियों की साजिश। सपा-रालोद गठबंधन को कोई हिला नहीं सकता।
धर्मेंद्र यादव शाहजहांपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। वह यहां फूलन देवी के जयंती कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जयंत चौधरी चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह की विरासत और सोच को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच उनकी पार्टी आरएलडी की तरफ से सफाई आई है। पार्टी ने कहा है कि जयंत चौधरी मुंबई में होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक का हिस्सा बनेंगे। दिल्ली सर्विस बिल पर वोंटिग के समय जयंत चौधरी संसद में मौजूद नहीं रहे। इसके बाद उन्होने यूपी के सीएम से भी मुलाकात की थी। अटकलों के बीच पार्टी के कहा कि सीएम से मुलाकात किसानों के मुद्दों को लेकर था।
ALSO READ: