India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है। साथ ही सपा मुखिया यादव की मुश्किलें कम होने नाम नहीं ले रही हैं। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रिय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और अब सपा की सहयोगी अपना दल की नेता पल्लवी पटेल भी अखिलेश यादव से नाराज़ होने की खबर सामने आ रही है।
पल्लवी पटेल ने ये साफ कर दिया कि वो राज्यसभा में सपा के प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगी। माना जा रहा है कि सपा ने जिन तीन लोगों को बतौर प्रत्याशी के रूप में चुना है, पल्लवी उस से खुश नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो राज्यसभा में सपा के प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि सपा ने जिन तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया है, पल्लवी उन नामों से बिल्कुल नाखुश हैं।
गौरतलब है कि, सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को बतौर प्रत्याशी के रूप में चुना है। पल्लवी पटेल की इस नाराज़गी की वजह जया बच्चन और आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाने को लेकर है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये साफ कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की लड़ाई को अगर बच्चन या रंजन बनाने की कोशिश करेंगे तो वो उनके साथ खड़ी नहीं हैं। ये लड़ाई कोई फ़िल्मी लड़ाई नहीं। ये लड़ाई गांव, पिछड़ा, गरीब और अल्पसंख्यक की हो रही है। यदि उनके हक और अधिकारों के साथ धोखा हुआ तो आवाद उठाना ज़रूरी है। मैं इस धोखेबाज़ी में शामिल नहीं।
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद (Swami Prasad Maurya) मौर्य ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर अपने बयानों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार भाजपा व हिंदुत्ववादियों के खिलाफ बयान देते रहते हैं।
ALSO READ:
UP Politics: योगी सरकार के इस मंत्री ने चारपाई पर बिताई रात, भजन गाते आए नजर, फोटो Viral
UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला! UP RO-ARO परीक्षा पर दिए ये सख्त आदेश, जानिए
UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड