India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी के दौर के बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अहम बयान दिया है। अनुराग ठाकुर, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बयानों के बीच मायावती ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि दोनों पार्टियों की बहस और नाटकबाजी के साथ-साथ ओबीसी समाज को भी निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर दोनों पार्टियों का इतिहास सबको पता है और इन पर विश्वास करना ठीक नहीं होगा। बीते कुछ दिनों में अनुराग ठाकुर ने जातिगणना को लेकर बहस के बीच राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी थी जिस पर अखिलेश यादव भड़क उठे थे। बयानबाजी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी जुड़े थे।
Read More: UP Politics: केशव मौर्य ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, बोले- ‘नेता हैं कि गांधी परिवार के दरबारी…’
बता दें कि मायावती ने आगे कहा कि बसपा ने भी ओबीसी आरक्षण पर बड़ी भूमिका निभाई है क्योंकि गरीबों और पिछड़े वर्गों का विकास पर भी अधिकार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ओबीसी समाज के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मायावती ने कहा कि दोनों पार्टियों की आपसी खींचतान में ओबीसी समाज को हानि हो रही है। इस बयान से राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है। मायावती के इस वक्तव्य ने ओबीसी आरक्षण और उनके अधिकारों के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है।
Read More: Yogi Govt: यूपी में दो जिलों के SP और 8 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर