India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: यूपी में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कई बदलाव देखने को मिले है जिससे जुड़ी कई खबरें आए दिन आ रही हैं। यूपी की सियासत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कलेश यादव ने पूर्वांचल में एक बड़ा दांव खेला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रतिपक्ष के तौर पर अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को नियुक्त किया है। इसके बाद अब मुखिया अखिलेश यादव ने स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी से जुड़े कुछ मुद्दों पर आवाज उठाई है।
Read More: UP Waterlogging: विधानसभा में भरा पानी, नगर निगम में भी छत की लीकेज
जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी यूपी के गोरखपुर से समाजवादी पार्टी और विधानसभा के सदस्य थे। स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के प्रतिमा के लिए चबूतरा बनाया जा रहा है जिसे लेकर अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चबूतरे को गिरा दिए जाने पर आवाज उठाई है । बता दें कि गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी और मठ की राजनीति के बीच मन मुटाव काफी पुराना रहा है। यह मुद्दा पुर्वांचल के ब्राह्मण बनाम ठाकुर राजनीति से भी जुड़ा है। इस मामले में अब एक बार फिर ब्राह्मण राजनीति में कुछ हलचल देखी जा रही है। अब देखना यह है कि इस मामले पर समाजवादी पार्टी क्या कदम लेती है।
Read More: Allahabad High Court: फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बंटने पर यूपी सरकार से HC ने मांगा जवाब