India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: इन दिनों यूपी की सियासत का पारा हाई नजर आ रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को देखकर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है जिसमें यह कहा गया है कि लगता है भाजपा में सब कुछ बेहतर हो गया है क्योंकि निर्देश ऊपर से आया है कि सबको अब मिल बांट कर खाना है। जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। दोनो मुख्यमंत्री योगी के साथ अलग-अलग मंच पर भी दिखाई दिए। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यह बयान भी दिया है कि भाजपा में केवल पैसों को लेकर उताव चढ़ाव दिखे थे पर अब सभी एक साथ हो गए हैं।
Read More: Akhilesh Yadav: ‘अच्छी तो पुरानी संसद थी’, नई संसद की छत से टपकते पानी पर बोले अखिलेश यादव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से यह तंज विधानपरिषद में कसा गया और इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें भाजपा के कुछ नेता नजर आ रहे हैं। सपा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। X अकाउंट पर सपा ने इस बयान को हाजिर किया। इसके अलावा सपा ने योगी पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले अकेले काला धन खा रहे थे अब सभी मिल बांट कर खाएंगे। यूपी में भाजपा के हारने के बाद भाजपा के अंदर काफी घमासान मचा था जो अब शांत होता नजर आ रहा है। इसी बात पर सपा ने प्रतिक्रिया दी है।
Read More: UP Police: बारिश में फंसी महिलाओं के साथ बदसलूकी, DCP-ADCP सस्पेंड