India News UP (इंडिया न्यूज), UP Politics: समाजवादी पार्टी के दफ़्तर के बाहर एक बड़े होर्डिंग की चर्चा बानी हुई है। जिसमें अखिलेश यादव को ‘सबके श्री अखिलेश’ करके नेता बताया गया है। इस होर्डिंग की चर्चा हर ओर हो रही है।
यूपी में जीत के बाद, सपा ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई हैं। जिसमें सभी नए निर्वांचित सांसदों को बुलाया गया है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक में सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे और संसदीय दल के नेता का भी चुनाव होगा। इसी दौरान सपा दफ्तर के आगे लगा एक होर्डिंग चर्चा में आ गया, इस पोस्ट पर लिखा है ‘सबके श्री अखिलेश’
सपा दफ्तर के आगे चर्चा में बानी होर्डिंग को अमेठी से सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव की ओर से लगवाई गई है। अखिलेश यादव को जहां सबका नेता बताया गया है, वहीं अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराने वाले सपा के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद की जीत का भी जिक्र किया गया है।
इस पोस्टर में ऊपर की तरफ सपा के प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर है और नीचे एक तरफ सपा के नेता जय सिंह यादव की और दूसरी तरफ समाजवादी प्रसाद की तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘सबके श्री अखिलेश’। इस पोस्ट में सपा के होर्डिंग को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई।
इस बार समाजवादी पार्टी ने यूपी में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 37 लोकसभा सीटें जीतकर सपा ने न सिर्फ बीजेपी को हराया है बल्कि प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी और देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इस लिस्ट में बीजेपी सबसे ऊपर है, कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर और अब सपा तीसरे नंबर पर है।