होम / UP Politics: यह गौरव का क्षण, विपक्ष न करे राजनीति, भूपेंद्र चौधरी ने संसद भवन उद्घाटन समारोह विवाद दी प्रतिक्रिया

UP Politics: यह गौरव का क्षण, विपक्ष न करे राजनीति, भूपेंद्र चौधरी ने संसद भवन उद्घाटन समारोह विवाद दी प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में तमाम विपक्ष और पक्ष के लोग इस मामले पर अपनी बातों को रख रहे है। इस बीच 4 राजनीतिक दल सरकार के पक्ष में है तो वहीं 16 दलों ने इस मामले का विरोध किया है। दरअसल विपक्ष का कहना है संसद भवन लोक सभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति से मिलकर बनता है। ऐसे में पीएम के बजाय इसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए। वहीं अब इस मामले पर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपनी बातों को रखा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

यह देश के लिए गौरव का क्षण

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मुरादाबाद पहुंचे। यहां पर उन्होंने इस विवाद पर अपनी बातों को रखा है। उन्होंने कहा कि “यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। इस पर विपक्षी दल राजनीति ना करें। हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था में संसद भवन को मंदिर की तरह स्थापित किया गया। हमारे और देश के लोगों के लिए सौभाग्य का अबसर है इसमें सबको भागीदारी करने चाहिए।”

लोकसभा चुनाव पर कही ये बात

अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि “चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। सभी कार्यकर्ता मेहनत के साथ काम कर रहे है। सरकार ने विकास के तमाम किए हैं। हमारे कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “हमें विश्वास है जिस तरीके से हमारी तैयारी है हमारे नेतृत्व पर लोगों को विश्वास है हमने मोदी जी के नेतृत्व में फिर जीत दर्ज कराएंगे।”

Also Read:

Khelo India University Games: पीएम मोदी बोले, ‘यूपी देशभर की युवा खेल प्रतिभाओं का बना संगम, राष्ट्र के लिए गौरव’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox