Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद से अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन करने की भी अपील की जा रही है। बता दें कि नए वेरिएंट को लेकर उत्तर मध्य रेलवे भी अब अलर्ट मोड में दिख रहा है। उत्तर मध्य रेलवे ने कोरोना को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
कोरोना को लेकर उत्तर रेलवे की गाइडलाइन जारी
कोरोना के नए वेरिएंट के आने के बाद संगम नगरी इलाहाबाद में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल जरूरी कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कोरोना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘चीन के साथ ही कुछ और देशों में कोविड-19 नए वेरिएंट ने काफी तबाही मचाई है। भारत में अभी तक इसका कोई खास असर नहीं हुआ है। कोरोना के नए वैरीअंट को देखते हुए उत्तर रेलवे ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क लगवाना सबसे बड़ी बात कही गई है। किसी तरह का कोई पैनिक नहीं करना है क्योंकि हम में से ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हैं।’
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हो कोविड प्रोटोकोल का पाल
उन्होंने आगे कहा, ‘रेलवे, अस्पताल और भीड़ भाड़ वाली सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। जैसा कि पहले भी किया गया था। जहां तक हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। मास्क लगाना है और कोविड प्रोटोकोल का पालन करने की हिदायत दी गई है। इसके अतिरिक्त जो महत्वपूर्ण बात है वो यह है कि डॉक्टर रैपिड हेल्थ स्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। अगर कोई कोरोना संक्रमित मिलता है तो उसका उपचार हो सके। वहीं रेलवे ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने की बात कही है।’
यह भी पढ़ें: Hapur: देर रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग, 4 लोग गिरफ्तार