Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में धर्म परिवर्तन के मामलों में पुलिस ने चर्च के एक पादरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहला मामला शाहाबाद सब डिविज़न के पटवई थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला 35 वर्षीय पादरी पॉलस मसीह के खिलाफ बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने दाखिल करवाया है। बजरंग दल के पदाधिकारी का कहना है कि अच्छे जीवन का वादा कर दलित समुदाय के कुछ लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा जा रहा था। बता दें कि पादरी के खिलाफ प्रदेश में गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
पुलिस ने की पादरी की गिरफ्तारी की पुष्टि
पटवई एसएचओ हरेंद्र यादव ने बताया कि पादरी पॉलस मसीह के अलावा इस मामले में किसी अन्य के जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल घटना के वीडियो की जांच की जी रही है। वहीं रामपुर एएसपी संसार सिंह ने भी पादरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Devariya: ड्यूटी छोड़ दावत उड़ा रहे तीन सिपाही निलंबित, जानें पूरा मामला