इंडिया न्यूज, कानपुर
UP Temperature Started Rising Once Again : बारिश न होने की वजह से यूपी का तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है। रविवार को आगरा यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड हुआ। यहां का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बांदा 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ यूपी में सबसे अधिक तपा। तीसरा सबसे गर्म शहर कानपुर रहा, जहां पारा 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ( UP Temperature Started Rising Once Again)
मौसम विज्ञानी के मुताबिक, जब पारा 40 डिग्री के पार जाता है, तब लू की स्थिति बनती है। बारिश न होने तक गर्मी का पारा अभी और चढ़ने के आसार हैं। हालांकि, बादलों की आवाजाही की वजह से पारे में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। गर्मी बढ़ने से रविवार को कानपुर में सड़कें तक खाली देखी गईं।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश न होने की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 40 और मिनिमम टेंप्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा। बारिश से ही लोगों को राहत मिल सकती है। अभी 48 घंटे तक गर्मी और उमस लोगों को परेशान करती रहेगी। उम्मीद है कि 28 जून तक यूपी में मानसून आ जाएगा।
( UP Temperature Started Rising Once Again)
यह भी पढ़ेंः नवनिर्वाचित सांसद कार्तिकेय शर्मा इंडिया स्पोर्ट्स फैन अवार्ड-2022 से सम्मानित