इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसमें तीसरे चरण की वोटिंग रविवार को होगी। 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान होगा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में पश्चिमी व मध्य उत्तर प्रदेश के साथ बुंदेलखंड के 2.16 करोड़ मतदाता 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
तृतीय चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। तीसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक जिलों यानी 16 जिलों के मतदाता सुबह सात बजे से अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर एवं महोबा में मतदान होना है।
तीसरे चरण में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारी कर ली है। मतदान के लिए 25794 पोलिंग बूथ तथा 15557 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तृतीय चरण में 641 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 129 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इस चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.16 करोड़ पुरूष, 0.999 करोड़ महिला तथा 1060 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में आयोग के 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात हैं।
इनके साथ 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो आब्जर्वर भी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात हैं। जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे।