इंडिया न्यूज, लखनऊ :
UP Vidhan Sabha Election 2022
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी ने लखनऊ पूर्व से भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के समर्थन में जनसभा की और सीधे तौर पर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात के सीरीयल ब्लास्ट के जिम्मेदार आतंकवादियों में कुछ का संबंध उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से है।
उसमें से एक के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी हैं। सपा ने रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों, संकटमोचन मंदिर पर हमला करने, रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला करने वाले ऐसे एक दर्जन से अधिक कुख्यात आतंकवादियों को छोड़ने का फैसला लिया था। धन्यवाद है न्यायपालिका का जिसने ऐसा नहीं होने दिया।
सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की पहली सूची में ही सपा ने कई दागियों, चोरो, हिंदू विरोधी दंगों में शामिल लोगों को टिकट दे दिए। ऐसे लोगों का सपा विधानसभा भेजना चाहती है। सपा चुनाव से कोसो दूर है, बावजूद इसके ऊल जलूल बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ अब गंदगी का शहर नही स्मार्ट सिटी बना है। स्मार्ट ही नहीं सेफ सिटी भी होगी।
Also Read : UTTARPRADESH : सपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, चाचा शिवपाल भी शामिल