इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी विधान सभा चुनाव में जीत के लिए हर पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है। तमाम राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने पहले महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया। इसके बाद वह युवाओं को लुभाने के लिए घोषणा पत्र जारी करने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में सबसे ज्यादा तादाद युवा वर्ग के है। सूबे के 7.5 करोड़ मतदाता यानी लगभग 50 प्रतिशत वोटर 39 वर्ष तक की उम्र के हैं। इनमें से 18 से 19 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 19.89 लाख हैं। सभी राजनीतिक दल युवा मतदाताओं पर डोरे डालने में लगे हैं और कांग्रेस भी इसका अपवाद नहीं है।
UP Vidhan Sabha Election 2022 ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस ने महिलाओं को साधने के लिए उन्हें विधान सभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट देने के अलावा अन्य कई घोषणाएं की हैं। वहीं युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर भी पार्टी बेहद मुखर रही है। बेरोजगारी, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली और उनके पेपर आउट होने, सरकारी भर्तियों में आरक्षण की प्रक्रिया का पालन न होने जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही है और इनसे प्रभावित युवाओं के आक्रोश और कुंठा को स्वर देती रही है।