होम / UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, भाजपा ने आजम के बेटे अब्दुल्ला के सामने उतारा नवाब खानदान के हैदर अली को, मुस्लिम वोट में लगाई सेंध

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, भाजपा ने आजम के बेटे अब्दुल्ला के सामने उतारा नवाब खानदान के हैदर अली को, मुस्लिम वोट में लगाई सेंध

• LAST UPDATED : January 25, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP Vidhan Sabha Election 2022 प्रतिष्ठिा का केंद्र बनी रामपुर जिले की सीट पर सपा को पटखनी देने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। हालांकि यहां की सीट पर सपा का दबदबा रहा है। बीते विधान सभा चुनाव में पांच में से तीन सीटें सपा को मिली थीं।

सपा के फायर ब्रांड नेता आजम खां रामपुर शहर से नौ बार विधायक रह चुके हैं। वह सपा का मुस्लिम चेहरा भी हैं। वह दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं, लेकिन सपा के टिकट पर रामपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा गठबंधन दल ने रामपुर जिले की स्वार-टांडा सीट से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को प्रत्याशी बनाकर बड़ा दाव खेला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाताओं का क्या रूझान होगा।

अब्दुला आजम स्वार टांडा से चुनाव मैदान में हैं UP Vidhan Sabha Election 2022

आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार-टांडा से चुनाव मैदान में हैं। वह पिछले चुनाव में भी इसी सीट से सपा प्रत्याशी थे और जीत गए थे। लेकिन, बाद में कम उम्र के आरोप में हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी रद कर दी थी। इस सीट से नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां लगातार चार बार चुनाव जीते, लेकिन पिछली बार हार गए थे। इस बार अब्दुल्ला के मुकाबले नवेद मियां के बेटे हमजा मियां मैदान में हैं। वह अपना दल के प्रत्याशी हैं। भाजपा और अपना दल का गठबंधन है। प्रदेश में भाजपा गठबंधन ने केवल स्वार-टांडा सीट पर ही मुस्लिम प्रत्याशी बनाया है।

सपा की राह मुश्किल करने की कोशिश की गई है UP Vidhan Sabha Election 2022

गठबंधन दल ने सपा की राह मुश्किल करने की कोशिश की है। टांडा निवासी अपना दल के जिला महासचिव वकील अहमद कहते हैं कि स्वार टांडा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा। नवाब खानदान को हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम मत भी मिलते रहे हैं। इस बार भाजपा का वोट भी अपना दल प्रत्याशी को मिलेगा। मुस्लिम मतदाता सीधे कमल के फूल को वोट देने से बचता है, लेकिन अपना दल के निशान पर मुसलमान वोट दे सकेगा।

Also Read : Indigenous kit For Identification Of Omicron : लखनऊ के सीडीआरआइ के वैज्ञानिकों ने तैयार की ओमिक्रोन की पहचान के लिए स्वदेशी किट, नाम रखा गया ओम

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox