होम / UP Vidhan Sabha Election 2022: यूपी विधान सभा चुनाव 2022, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मधुकर पांडेय भी भाजपा खेमें शामिल होने की तैयारी में

UP Vidhan Sabha Election 2022: यूपी विधान सभा चुनाव 2022, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मधुकर पांडेय भी भाजपा खेमें शामिल होने की तैयारी में

• LAST UPDATED : January 29, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी चुनाव से ऐन पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मधुकर पांडेय ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा से जुड़ने की तैयारी कर ली है। उनके इस कदम से वाराणसी और पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में कांग्रेस को चौंका दिया है। इस बाबत शैलेंद्र किशोर पांडेय उर्फ मधुकर पांडेय ने कांग्रेस से दूरी बनाने की वजह राष्ट्रवाद को बता कर भाजपा से जुड़ने की जानकारी साझा की है।

लंबे समय से कांग्रेस के संग जुड़े रहे हैं UP Vidhan Sabha Election 2022

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मधुकर पाण्डेय लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं। पूर्वांचल और वाराणसी में कांग्रेस का वह अहम चेहरा भी हुआ करते थे। अब वह कांग्रेस के हाथ को छोड़कर भाजपा का झंडा, भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में थामने जा रहे हैं। वर्ष 1990 में छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करने वाले मधुकर पांडेय वर्ष 1992 में बीएचयू नगर निकाय छात्रसंघ के अध्यक्ष बने थे।

उसके बाद राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष 1993 में बने। वर्ष 1995 में राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव से लेकर उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, आल इंडिया युवक के पीआरओ और बिहार के चुनाव प्रभारी कांग्रेस की ओर से रह चुके हैं।

Read More: PM Modi First Virtual Rally on 31 January: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में संभालेंगे चुनावी कमान, 31 जनवरी को करेंगे वर्चुअल रैली

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox