इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी कांग्रेस मुख्यालय भवन में उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक ने कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन स्याही मिला हुआ केमिकल फेका। उस युवक को रोकने की कोशिश में दो युवक झुलस गए। इस मामले से हडकंप सा मच गया। वहां पर कन्हैया की पीसी चल रही थी। सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और उसने आरोपी युवक को दबोच लिया। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम देवांश बाजेपीय है और वह बागमनारायन चौक का रहने वाला है।
कन्हैया और उनके समर्थकों का कहना है कि इससे चेहरे और शरीर जलन महसूस हो रही है। केमिकल फेंकने वाले देवांश वाजपेयी को कन्हैया के समर्थकों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित युवक का कहना है कि कन्हैया देशद्रोही है। इसका प्रोग्राम लखनऊ में नहीं होना चाहिए। आरोपी युवक का कहना है कि जो देश का नहीं हुआ, वह हमारा कैसे हो सकता है।
मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम था। लोग कन्हैया का इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम में कन्हैया देरी से पहुंचे। जैसे ही वो मंच की ओर बढ़े, कुछ युवकों के एक समूह ने उनके ऊपर केमिकल जैसे लिक्विड फेंका। इससे अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।