इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Vidhan Sabha Election 2022 वोट लेने के लिए यूपी में तमाम तरह के वायदे किए जा रहे हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर एक कदम और आगे बढ़ गए और अजीब तरह का वायदा कर डाला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बाइक पर तीन सवारी बैठने की इजाजत होगी। ट्रेन के एक डिब्बे में 70 लोग बैठ सकते हैं। यदि दोगुना लोग बैठ जाते हैं तब तो चालान नहीं होता। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का सपा से गठबंधन हैं।
सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया कि यूपी में अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो यूपी में बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर कोई चालान नहीं कटेगा। राजभर ने यह तर्क से साथ कहा कि ‘एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है। अगर तीन लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है?
यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार सपा और सुभासभा का गठबंधन है।ओमप्रकाश राजभर राजभर वाराणसी पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ट्रेन में 70 सीटें होती हैं और 300 आदमी डिब्बे में बैठते हैं। फिर भी रेलगाड़ी का चालान नहीं होता है। 9 सवारी पर जीप पास होती है और 22 लोगों को लेकर जाती हैं उस पर भी चालान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल पर दो सवारी पास है। अगर गलती से उस पर तीन लोग बैठ जाते हैं तो पुलिस उनका चालान कर देती है। ये चालान क्यों होता है?
Connect With Us: Twitter Facebook