इंडिया न्यूज, वाराणसी:
UP Vidhan Sabha Election 2022 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मेरे खिलाफ हुई नारेबाजी भाजपा के इशारे पर हुई। इस बात की शिकायत निर्वाचन आयोग को करूंगा। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के पास भाजपा के नेता बैठकर विरोध में नारेबाजी करवा रहे थे।
अधिवक्ता अपनी वकालत करेंगे न की राजनीति। इसके पीछे कहीं न कहीं जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी शामिल है। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि नामांकन स्थल से 200 मीटर दूरी तक कोई भी मौजूद नहीं रहे।
विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिले के दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ अधिवक्ताओं के एक ग्रुप ने जमकर नारेबाजी की। जयश्री राम के नारे लगाए। सुभासपा व सपा समर्थकों ने जय परशुराम व जय अखिलेश के नारे लगाए।
पुलिस को दोनों पक्ष को समझाने में घण्टों कसरत करनी पड़ी। आचार संहिता का कहीं भी अनुपालन होते नहीं दिखा। अधिवक्ताओं का भी दो ग्रुप आमने सामने हो गया है। हालांकि, आधे घण्टे तक नारेबाजी होती रही।