India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक रागिनी सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीखे सवाल पूछे और महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाई। बता दें कि रागिनी सोनकर का सवाल बच्चों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध को लेकर था। उन्होंने पूछा कि इन अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं और कौन सी योजनाएं जारी की गई हैं? इसके अलावा रागिनी सोनकर ने यह भी पूछा कि 2017 से 2023 के बीच ऐसे कितने मामले सामने आए और कितनों को किस स्तर की मदद दी गई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी है और उत्तर प्रदेश में महिलाएं आज सुरक्षित हैं।
Read More: UP Vidhan Sabha: CM योगी ने साधा अखिलेश- शिवपाल पर निशाना- ‘चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं’
विधायक के पूछे गए सवालों पर सीएम योगी ने बताया कि महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क के साथ-साथ अन्य योजनाएं भी लागू की गई हैं। महिला थानों पर खास ध्यान दिया गया है और वहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। इसके अलावा सीएम ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा के नेता खुद अपराध से जुड़े हैं और अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं।” बता दें की सीएम योगी की इस टिप्पणी ने विधानसभा में थोड़ी हलचल पैदा के दी है।
Read More: Dowry Case: 15 लाख की कार नहीं मिली तो 15 दिन पहले आई बहू की ससुराल वालों ने की हत्या