होम / UP Vidhan Sabha Vote Counting : भाजपा के प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है अयोध्या की सीट, गिनती वोटों की नहीं धड़कनो की होगी

UP Vidhan Sabha Vote Counting : भाजपा के प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है अयोध्या की सीट, गिनती वोटों की नहीं धड़कनो की होगी

• LAST UPDATED : March 9, 2022

इंडिया न्यूज, अयोध्या:

UP Vidhan Sabha Vote Counting अयोध्या की सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है। वीरवार वोटों की गिनती के बाद तय होगा कि भाजपा का परचम यहां लहराएगा या सपा से पवन पांडे भाजपा के भगवा किलें सेंध लगाएंगे। हलांकि इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में लल्लू सिंह ने लगातार पांच बार जीत दर्ज की है। इसके बावजूद 2012 में पहली बार भगवा दुर्ग में सेंध लगी और सपा के तेज नारायण पांडेय पवन ने जीत की डबल हैट्रिक पूरी करने की तैयारी में लगे भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को नजदीकी मुकाबले में मात दे दी थी। इसके संग ही अयोध्या सीट में नया समीकरण भी उभरा था।

2017 का चुनाव हार गए थे पवन पांडे UP Vidhan Sabha Vote Counting

2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश गुप्त ने सपा प्रत्याशी तेजनारायण पांडेय को दूसरी बार जीत का स्वाद चखने नहीं दिया और खोया किला वापस पा लिया। उन्होंने एक लाख सात हजार 14 मत प्राप्त बड़े अंतर से जीत हासिल कर फर्क पैदा कर दिया था। इस बार फिर से दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

Also Read : RLD Chief Jayant Chaudhary Speaks on Exit Polls : एग्जिट पोल से अलग होंगे परिणाम, जयंत का दावा, हमें जनता का समर्थन मिला

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox