Weather Forecast Today: उत्तर प्रदेश में बारिश कल शाम से ही जारी है। गाजियाबाद और नोएडा के साथ ही कई अन्य जगहों पर पूरी रात जम कर बारिश हूई है। इसी के साथ ही तेज आंधी भी चली। मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। आज भी यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 1 अप्रैल तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुताबिक, 31 मार्च को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही साथ 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि कि 1 अप्रैल में मौसम सामान्य होने के आसार है।
कल रात भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में मौसम तेजी से बदलेगा। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश का यह दौर आज जारी रहेगा। आज ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसी दौरान अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। रात के तापमान में भी कमी हो सकती है।
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) March 30, 2023
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिस के चलते आज का दिन ठंडा होगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। वहीं 1 अप्रैल को मौसम में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। कल दिन बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। दोपहर तक एक-दो जगहों पर मामूली बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़े:- Uttarakhand Weather: मौसम ने बदली करवट! पहाड़ से मैदान तक बिगड़ा मौसम, चोटियों पर हुई बर्फबारी