India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर एक्टव होता दिखाई दे रहा है। मॉनसून के एक्टिव होते ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार यूपी के ज्यादातर इलाकों में 2 दिन से ज्यादा तो कहीं कम बारिश होने के आसार है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलगी। कल शाम से ही प्रदेश के अधिकंश जिलों में बादल मडरा रहे हैं। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून रेखा अब मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है, जिससे बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बहराइच, गोंडा, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, शाहजहांपुर, देवरिया, मिर्जापुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
वहीं, 1 जुलाई से बहुत कम बारिश के बावजूद यूपी के करीब 10 गांवों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। वाराणसी में गंगा उफान पर है, जिसकी वजह से कई घाट गंगा में डूब गए हैं। इसके अलावा कई छोटे मंदिर भी डूब गए हैं। इसके अलावा डायनासोर खेड़ी की शारदा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। ललितपुर में भी बाढ़ से बुरा हाल है।
ALSO READ: देवर के साथ प्रेग्नेंट हुई भाभी तो भाई ने करवा दी शादी, खुद भी बाराती बना