India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को झमाझम बारिश देेखने को मिली। इस दौरान 50 से लेकर 80 किमी की रफ्तार तक हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी प्रदेश के कई इलाकों में ओला-आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कानपुर जिले का पार 28.8 डिग्री जबकि अयोध्या में 29 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान अनुमान लगाया है। शनिवार को हुए आंधी-तूफान और बारिश से आम की 20 फीसदी फसल का नुकसान हुआ।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र में शनिवार को उत्तर प्रदेश में महज 1.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। लेकिन जिले के हिसाब से बात करें तो यह अलग-अलग जगहों पर अलग रिकारर्ड की गई। बहराइच में सर्वाधिक 41 मिमी बरसात हुई तो वहीं अयोध्या में 15.6 मिमी। अगर बरेली की बात करें तो 28 मिमी बरसात हुई तो वहीं सुल्तानपुर में 2.5, शाहजहांपुर में 2.5, मेरठ में 4.0 और आगरा में 7.8 मिमी बरसात रिकार्ड दर्झ की गई।
बता दें कि 83 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान और बारिश से शनिवार को पूरा जिला अस्त-व्यस्त दिखा। 24 मिनट तक तूफान-बारिश का सितम देखने को मिला। इस दौरान एक बड़ा हादसा भी हुआ। दीवारें गिरने से तीन लोगों की की मौत हो गई जबकि तीन घायल अस्पताल पहुंचे। प्रदेश भर में 500 से ज्यादा पेड़ गिरने की आशंका है। 57 पेड़ गिरने से सड़क बाधित होने की शिकायत तो अकेले नगर निगम में पहुंची। 160 बिजली के पोल शहरी कइलाकों में गिरे। जबकि ग्रामीण इलाकों में तो देर रात तक बिजली की समस्या को दूर नहीं किया जा सका है।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि शुक्रवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस था।रविवार का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार के बाद मौसम खुलेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।