UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाओं ने ठंड का ग्राफ काफी बढ़ा दिया है। दिन के समय गलन का एहसास होने लगा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां मंगलवार को पांच डिग्री तक पारा लुढ़का रहा। वहीं बुधवार को दिन के समय पारे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर के चसते प्रदेशभर में ठंड का स्तर बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग ने अभी से लेकर दो जनवरी तक 31 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही इन सभी जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
यूपी में अभी नहीं खत्म होगा ठंड का प्रकोप
बता दें कि आगामी तीन दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा। उसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के तहत घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: UP: 24 जिलों के लापरवाह अफसरों पर योगी की गाज, जनशिकायतों में हुई बड़ी लापरवाही