इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UPSRTC Created Portal On The lines Of IRCTC यूपी परिवहन निगम की एसी बसों में सीट बुकिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 24 फरवरी की देर शाम से यात्री आनलाइन सीटों की बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए यूपीएसआरटीसी ने पोर्टल बना लिया है और इसका सफल ट्रायल पूरा हो चुका है। यात्री मोबाइल से टिकट बुक करा सकेंगे।
दो चरणों में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। पहले चरण में 774 एसी सेवाओं के यात्रियों को लाभ दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में करीब 3000 लंबी दूरी की बसों के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। रोडवेज प्रशासन गुरुवार देर शाम से फिलहाल एसी सेवाओं में आनलाइन बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। परिवहन निगम प्रशासन ने इनकी आनलाइन बुकिंग का काम पूरा कर लिया है। बसों का किराया और तय रूटों की फीडिंग भी वेबसाइट में कर दी गई है।
यूपी रोडवेज यह सुविधा पवनहंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वाल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री को मिलेगी। यात्री आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।
Also Read : Famous Woman Doing Polling Duty In Yellow Sari Of Lucknow : लखनऊ की पीली साड़ी में मतदान ड्यूटी करने वाली चर्चित महिला, इस बार ब्लैक टॉप और ट्राउजर में पहुंची चुनावी ड्यूटी पर, 2019 चुनाव में इन महिला की फोटो हुई थी वायरल