होम / UPSSSC: लखनऊ के 106 केंद्रों पर हुई पीईटी की परीक्षा, एंट्री के लेकर हुआ हंगामा

UPSSSC: लखनऊ के 106 केंद्रों पर हुई पीईटी की परीक्षा, एंट्री के लेकर हुआ हंगामा

• LAST UPDATED : October 15, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को पीईटी परीक्षा हुई। यूपीएसएसएससी द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिले में 106 केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले कई केंद्रों पर हंगामा भी देखने को मिला। दरअसल केंद्र पर कुछ देरी से पहुंचने पर गेट बंद कर दिया गया। इसको लेकर परीक्षार्थियों में गुस्सा नजर आया। बता दें कि परीक्षा देने दूसरे जिलों जैसे अयोध्या, आजमगढ़ और बलरामपुर जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे।

सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी एंट्री
सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई थी। एडमिट कार्ड, एक आईडी और एक फोटो के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। बेल्ट, पर्स, घड़ी, चाबी और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुबह की पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा थी।

परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट 9:30 बजे ही बंद करने का आदेश था। 9:30 बजे सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट बंद हो गए इसके बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जिसके बाद उनको एंट्री नहीं मिली। इसको लेकर परिक्षार्थी गुस्सा हो गए।

परीक्षा में बैठने के लिए गुहार लगाते नजर आए परीक्षार्थी
आशियाना के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, चारबाग इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, केकेवी, एलएलएम इंटर कॉलेज, एपीसेन मेमोरियल इंटर कॉलेज के बाहर गेट बंद होने के बाद भी काफी संख्या में परीक्षार्थी प्रवेश करने के लिए गुहार लगाते दिखे। छात्र हित में कुछ समय तक तो अंदर जाने दिया गया बाद में पूर्ण रूप से मना कर दिया गया। 10 बजते ही कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने प्रवेश न देने पर हंगामा किया।

परीक्षा के लिए लखनऊ में बनाए गए 106 केंद्र
उधर, सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में दूसरे गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया। मुख्य गेट पर जलभराव और पूरा होने की वजह से परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं कराया गया। गौरतलब है कि पीईटी 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। लखनऊ में 106 केंद्र बनाए गए हैं। जिन जिनमें 2,40,288 छात्र सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें- UP News: अलीगढ़ की जनता को सीएम योगी देंगे बड़ा तोहफा, दो दिन में 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox