होम / User charge on vegetables and fruits increased : 91 तरह की सब्जी और फल को मंडी के अंदर बेचने के लिए 1% यूजर चार्ज देना

User charge on vegetables and fruits increased : 91 तरह की सब्जी और फल को मंडी के अंदर बेचने के लिए 1% यूजर चार्ज देना

• LAST UPDATED : June 15, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ 

 User charge on vegetables and fruits increased  : यूपी सरकार ने मंडी के अंदर बिकने वाले सब्जी-फल पर लगने वाले यूजर चार्ज का दायरा बढ़ाया गया है। अब 91 तरह की सब्जी और फल को मंडी के अंदर बेचने के लिए 1% यूजर चार्ज देना होगा। अभी तक 45 सब्जी-फल पर ही यूजर चार्ज लगता था। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। अनुमान है कि इस तरह मंडी में बिकने वाली सब्जियों के रेट बढ़ जाएंगे।
इस फैसले पर मंडी कारोबारियों ओर आढ़तियों का विरोध भी शुरू हुआ है। उनकी दलील है कि पहले से ही घाटा उठा रहे किसानों को इस फैसले से नुकसान होगा। ( User charge on vegetables and fruits increased)

2020 में हट गया था यूजर चार्ज ( User charge on vegetables and fruits increased)

साल 2020 में मंडी से यूजर चार्ज हटा दिया गया था। तात्कालीन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस फैसले को किसानों के हित में बताया था। लेकिन, पिछले सत्र में 45 प्रोडक्ट पर फिर से यूजर चार्ज लगा दिया गया था। दलील थी कि इससे मंडी को काफी नुकसान हो रहा है। वेतन तक देना मुश्किल हो रहा था। उसके बाद 17 सितंबर से मंडी समिति ने 46 और उत्पाद पर 1% यूजर चार्ज लगाने का फैसला लिया था। ​​​​​​​​​​​​​​

इन पर पहले से लगता यूजर चार्ज ( User charge on vegetables and fruits increased)

आम, सेब, हरी मटर, केला, अनार, पत्ता गोभी-फूल गोभी, मौसंबी, अंगूर, पपीता, तरबूज, संतरा, बैगन, खीरा, कद्दू, लौकी, गाजर, अरवी, अमरूद, मूली, पेठे वाला कद्दू, भिंडी, परवल, कच्चा कटहल, करेला, किन्नू, खरबूज, शकरकन्द, चीकू, लीची, आंवला, कुंदरु, नाशपाती, जिमीकन्द, टिंडा, बेर, माल्टा, आड़ू, हरी लोबिया, पका कटहल, चकोतरा, लोकाट, खुबानी, ब्रोकली, सिंघाड़ा और अंगूर पहले से यूजर चार्ज लगता था।

अब इन पर भी लगेगा यूजर चार्ज ( User charge on vegetables and fruits increased)

पान, चुकंदर, रतालू, सलाद, सोया, ग्वार, इमली, बंडा, खुम्भी, मशरूम, मंडवा, काकुन, कोदो, कुटकी, सावां, खेसारी, मोठ, कुत्थी, राजमा, स्ट्राबेरी, फूट, फालसा, अनन्नास, आलू बुखारा, अंजीर, कमरख, करौंदा, खजूर, खिरनी, जामुन, शरीफा, शहतूत, रसभरी, चेरी व बेल बिनौला, नारियल सभी प्रकार के खाद्य तेल, सोंठ, काली मिर्च, कचालू, शलजम, सेम, सभी प्रकार के साग इत्यादि।

( User charge on vegetables and fruits increased)

यह भी पढ़ेंः बीजेपी संविधान के साथ तो नूपुर शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं : अखिलेश

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox