होम / Uttar Pradesh: प्रयागराज मेयर का चुनाव लड़ेंगी अतीक अहमद की पत्नी, डिंपल के चुनाव पर की बड़ी भविष्यवाणी

Uttar Pradesh: प्रयागराज मेयर का चुनाव लड़ेंगी अतीक अहमद की पत्नी, डिंपल के चुनाव पर की बड़ी भविष्यवाणी

• LAST UPDATED : November 11, 2022

Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh) । साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को प्रयागराज में कहा कि वे महापौर का चुनाव लड़ेंगी। वे बसपा से टिकट चाहती हैं, इसके लिए वे जल्द मायावती से मिलेंगी। यदि मायावती राजी होती हैं तो वह असदुद्दीन की पार्टी AIMIM के गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगी। यह ऐलान शाइस्ता ने शुक्रवार को प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस कर किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज आईजी पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप भी लगाया।

शाइस्ता ने कहा कि वे अतीक अहमद से मिलने के लिए साबरमती जेल में गई थीं। सांसद जी ने कहा कि प्रयागराज में मेयर की सीट बैकवर्ड हो या जनरल चुनाव तुम्हें लड़ना है।

शाइस्ता ने मैनपुरी से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव मिलनसार हैं। लेकिन वह मुलायम का खून नहीं हैं। मैनपुरी में चुनाव लड़ने का हक शिवपाल यादव का है। यदि शिवपाल लड़ते हैं तो मैनपुरी की सीट जरूर सपा की झोली में आएगी। वरना सपा चुनाव हार जाएगी। जैसे आजमगढ़ का चुनाव सपा हार गई थी।

जल्द सीएम से करूंगी मुलाकात
हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद ने योगी जी के लिए कहा था कि वह ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं। इसके बाद लोगों ने कहा कि डर की वजह से यह बयान सांसद जी ने दिया है। अब हमारे पास डरने के लिए बचा क्या है? मुसलमान सिर्फ अल्लाह से डरता है और किसी से नहीं। अगर योगी जी के बारे में सच कहना और सच की तारीफ करना डर है तो सांसद जी हमेशा सच बोलते आए हैं, उन्हें कोई डर नहीं है। शाइस्ता ने कहा कि वे जल्द सीएम योगी से मिलने जाएंगी। मुलाकात का समय मांगा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी से बोला- चलो एकांत में सुकून से बैठते हैं, फिर चाकू से गोदा, हथौड़े से फोड़ दिया सिर

यह भी पढ़ें: शिवलिंग के संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगले आदेश तक पुराना फैसला रहेगा लागू

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox