होम / Uttar Pradesh: फतेहपुर जिले की चर्च में चल रहा था धर्मांतरण, पादरी पुलिस के चंगुल में फंसा

Uttar Pradesh: फतेहपुर जिले की चर्च में चल रहा था धर्मांतरण, पादरी पुलिस के चंगुल में फंसा

• LAST UPDATED : October 31, 2022

Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, फतेहपुर (Uttar Pradesh) । फतेहपुर जिले में धर्मांतरण के मामले में मास्टरमाइंड पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां चर्च के अंदर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद 55 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने अलग-अलग नाम और पता के 4 आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में मुख्य मास्टर माइंड पादरी ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात कबूली है।

हिंदू संगठनों ने किया था जमकर हंगामा

जिले के हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में 15 अप्रैल 2022 से धर्मान्तरण कराए जाने का कार्य किया जा रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना वीएचपी के कार्यकर्ताओं को दी। जिसके बाद वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए और जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने यह स्वीकार भी किया कि चर्च के भीतर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं।

जिसके बाद सैकड़ो वीएचपी कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया था। वीएचपी के हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ व काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था। बाद में जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स को चर्च के बाहर तैनात कर दिया गया था।

26 लोगों को भेजा गया था जेल

वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्यवाई की मांग पर अड़ गए थे। जिसके बाद चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए और पूछताछ के बाद पुलिस ने 35 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराए जाने का मुकदमा दर्ज करते हुए 26 लोगों को जेल भेज था। लेकिन कोर्ट ने पुलिस द्वारा समुचित साक्ष्य पेश न करने पर पकड़े गए सभी अभियुक्तों को रिहा करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पर्याप्त सबूत पेश करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई थी और अब धर्मांतरण के मामले में मास्टरमाइंड पादरी विजय मसीह को पुलिस गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है और बाकी शेष अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- काशी में क्रूज से राष्ट्रपति मुर्मू निहारेंगी देव दीपावली की छटा, इतने लाख दीपों से रोशन होंगे घाट

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox