होम / Uttar Pradesh: सरकारी स्कूल के किचेन में मिला शराब का जखीरा, टीचर ने किया बड़ा खुलासा

Uttar Pradesh: सरकारी स्कूल के किचेन में मिला शराब का जखीरा, टीचर ने किया बड़ा खुलासा

• LAST UPDATED : October 20, 2022

Uttar Pradesh

इंडिया न्यूज, कुशीनगर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिस शिक्षा के मंदिर में किताबें मिलनी चाहिए, वहां शराब का जखीरा मिला है। मामला यूपी-बिहार सीमा पर स्थित मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल के किचेन में अवैध शराब मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तमकुहीराज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूल की किचन में छुपाकर रखी गई अवैध शराब को बरामद किया गया। ये शराब स्कूल की किचन तक कैसे पहुंची? पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच में लग गई है।

बिहार के शराब माफियाओं पर शक

दरअसल, बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। ऐसे में शराफ माफिया यूपी बॉर्डर पर शराब को छिपाकर रखते हैं। इसके बाद कभी दवाओं के बीच में तो कभी किसी अन्य चीज में छिपाकर बिहार में शराब की तस्करी करते हैं। संभावना है कि ऐसे ही किसी गिरोह का हाथ हो सकता है।

एक बच्चे की नजर जब रसोईघर में रखी गई शराब की बोतलों पर गई तो उसने शोर मचा दिया। जिससे सभी को स्कूल में शराब के होने की जानकारी मिली और यहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी शराब जब्त कर ली है। स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका जाहिरा बानो ने बताया कि रसोई घर का वो हिस्सा अक्सर बंद रहता है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे से शराब बरामद हुई है उसकी चाभी ग्राम प्रधान के पास है इसलिए कमरे में क्या रखा गया था इसकी जानकारी उनको नहीं थी।

मुख्य आरोपी को पकड़ा गया

वहीं सरकारी स्कूल में शराब मिलने के गंभीर मसले पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल से 51 पेटी शराब बरामद की गई है। इसके बाद आबकारी विभाग को भी मौके पर बुलाकर जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देखिए डीएम और पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें: दिवाली पर जिम कॉर्बेट में हाई अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्‌टी रद्द, जानिए क्यों?

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox