Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ में परवाद दर्ज करने का आदेश हुआ है। यह परिवाद नृपेंद्र पांडे की एप्लीकेशन के आधार पर दर्ज हुआ है। कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए 9 जनवरी की तारीख तय की है।
राहुल ने सावरकर के खिलाफ दिया था बयान
दरअसल, वादी नृपेंद्र पांडे की तरफ से वकील मनोज प्रेमी और शैलेंद्र कुमार यादव ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। यह अर्जी एमपी-एमएलए कोर्ट में थी। आरोप है कि राहुल गांधी ने 17 नवंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनकी यह टिप्पणी महाराष्ट्र में वैमनस्यता पैदा करने के लिए की थी। यह देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।
9 जनवरी को दर्ज होगा वादी का बयान
विशेष एसीजेएम अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही वादी नृपेंद्र पांडे के बयान दर्ज करने की लिए नौ जनवरी की तारीख तय की है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 10 खिलाड़ियों को खरीदा, पूरन पर लगाई सबसे ज्यादा 16 करोड़ की बोली