होम / Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi : आज से होली स्पेशल बसों का संचालन, बसों की सुविधा 22 मार्च तक

Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi : आज से होली स्पेशल बसों का संचालन, बसों की सुविधा 22 मार्च तक

• LAST UPDATED : March 13, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आज से होली स्पेशल बसों का संचालन करने जा रहा है। यात्रियों को इन बसों की सुविधा 22 मार्च तक मिलेगी। होली पर लगभग 3500 साधारण एवं एसी बसें यात्रियों को सफर कराएंगी। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। (Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi)

जारी निर्देश में कहा गया है कि 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अफसरों, चालकों, परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को बंद कर दिया जाए। संचालन के दौरान अधिकारी कार्यालय के बजाए बस अड्डे एवं डिपो में मुस्तैद रहें। चालकों व परिचालकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी बसें पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं।

बस अड्डों से सुविधा मिलेगी (Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi)

लखनऊ में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, बस्ती, बलरामपुर आदि जिलों को जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग व अवध बस अड्डों से सुविधा मिलेगी।

चालकों-परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि (Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi)

जो चालक एवं परिचालक 13 से 22 मार्च तक रोजाना तय किमी. बस का संचालन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस योजना में संविदा चालक व परिचालक शामिल होंगे। जो न्यूनतम नौ दिवसों में दैनिक रूप से तय औसत किमी बस का संचालन करेंगे उन्हें 350 रुपये प्रति दिवस की दर से एकमुश्त 3150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। चालकों एवं परिचालकों को ग्रामीण में अंतर्जनपदीय 300 किमी, उपनगरीय डिपो लखनऊ क्षेत्र 250 किमी एवं  नोएडा, ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र में 250 किमी रोज बस का संचालन करना होगा।

(Uttar Pradesh Transport Corporation is Providing Facility in Holi)

Read More : Youth’s Condition Critical after Being Shot in Jhansi : सिगरेट पीने के विवाद में युवक को मारी गोली

Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox