(Update regarding the dates of civic elections): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की तारीख को लेकर जल्द बड़ा एलान किया जा सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि निकाय चुनाव को लेकर गठित ओबीसी आयोग (OBC Commission) ने अपनी रिपोर्ट बना ली है।
इस आयोग का गठन 4 महीने के लिए 28 दिसंबर को हुआ था। संभवतः सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को यह आयोग गुरुवार शाम या शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है।
आयोग के रिपोर्ट आते ही चुनाव की तारीखों का जल्द एलान किया जा सकता है। लगभग अप्रैल महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। बता दें कि 2022 में ही यह चुनाव कराए जाने थे लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव की तारीख बढ़ा दी गई। बीते साल 28 दिसंबर को आरक्षण के लिए इस आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने पहली कॉन्फ्रेंस 31 दिसंबर को की थी।
आयोग के सदस्यों ने कहा इस काम के लिए लंबा समय लगेगा। रिपोर्ट तैयार होने में 31 मार्च का समय माँगा था। रिपोर्ट तैयार करने के लिए टीम ने कई जिलों का दौरा किया। हालांकि आयोग ने कहा कि रिपोर्ट फरवरी के अंत तक तैयार हो जाएगी।
बता दे, समय से पहले ही यह रिपोर्ट तैयार हो गई है। आयोग इस पर अंतिम बात चित करने के बाद सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी देंगी। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां इस रिपोर्ट का इंतजार कर रही थीं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने तेजी से काम कर रही है। आयोग के सदस्यों ने जिलों के डीएम से संपर्क साधा ताकि वार्ड के अनुसार आंकड़ा जुटाया जा सके।
साथ ही किस कैटिगरी के कितने लोग किस क्षेत्र में रहते हैं इस पर भी ध्यान दिया गया है। बता दें कि आयोग के इस टीम में कुल छह सदस्यों है जिसमे से दो पूर्व आईएएस अधिकारी भी हैं।