इंडिया न्यूज यूपी/यूके, हरिद्वार: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार बतौर सीएम यूपी की कमान संभालने वाले मुलायम सिंह यादव की अस्थियां मोक्ष की कामना के साथ आज हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा था।
अखिलेश ने नम आंखों से किया अस्थि विसर्जन
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार बतौर सीएम यूपी की कमान संभालने वाले मुलायम सिंह यादव की अस्थियां मोक्ष की कामना के साथ आज हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा। सैफई की कोठी से अखिलेश अस्थि कलश लिए हरिद्वार के लिए निकले तो उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और पत्नी डिंपल यादव सहित पूरा कुनबा था।
मुलायम के निधन के बाद सपा परिवार में नजर आई एकता
मुलायम सिंह यादव अपने रहते हुए चाहते थे कि पूरा सपा परिवार एक जुट हो जाए। उन्होंने कई बार ऐसा करने का प्रयास भी किया। लेकिन जो काम उनके जीते जी नहीं हो पाया वो काम उनके निधन के बाद देखने को जरूर मिला है। आज अस्थि विसर्जन के दौरान सपा का पूर परिवार एक साथ नजर आया। अखिलेश यादव इस एकता को कितने दिन तक बनाए रख सकते हैं ये आने वाला समय बताएगा। लेकिन फिलहाल पार्टी की मौजूदा हालत को देखते हुए इस समय पार्टी के अंदर एकता की सख्त जरूरत है।