Varanasi
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh) । आज गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के दौरे पर होंगे। वाराणसी में पिछले 1 माह से चल रहे काशी-तमिल संगमम् का आज समापन होगा। संगमम् के समापन में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। संगमम् के समापन समारोह में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 4:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वह एम्फीथियेटर के लिए रवाना होंगे। वाराणसी पहुंच रहे गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
कलाकारों को संबोधित करेंंगे संबोधित
काशी-तमिल संगमम् के समापन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी गृहमंत्री के साथ सड़क मार्ग से एम्फीथियेटर थिएटर पहुंचेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय शिक्षा व प्रशासन राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन समेत भाजपा के कई मंत्री व गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे। यहां वह तमिलनाडु व वाराणसी के संस्कृति से जुड़े कलाकारों को सम्बोधित करेंंगे। वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद गृहमंत्री बीएचयू परिसर में आधे घंटे नाश्ता करेंगे। नाश्ते के बाद मुख्यमंत्री 7:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे वहीं 8 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद 8: 20 पर मुख्यमंत्री भी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।