होम / Baba Vishwanath Dham: सब इंस्पेक्टर को VIP दर्शन करना पड़ा भारी! अब सैलरी से काटा जाएगा इतने का जुर्माना

Baba Vishwanath Dham: सब इंस्पेक्टर को VIP दर्शन करना पड़ा भारी! अब सैलरी से काटा जाएगा इतने का जुर्माना

• LAST UPDATED : January 6, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Baba Vishwanath Dham: वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नए नियमों की अनदेखी कर 5 लोगों को वीआईपी सुगम दर्शन कराना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। चौक उप मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर पर जुर्माना लगाया है। अब जुर्माने के 1500 रुपये सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह के वेतन से काटकर मंदिर में जमा कराए जाएंगे। आशीष सिंह ने बिना प्रोटोकॉल के 5 लोगों को वीआईपी सुगम दर्शन कराया था।

सब इंस्पेक्टर ने 5 लोगों को काराया वीआईपी दर्शन

काशी विश्वनाथ मंदिर में 1 जनवरी से दर्शन के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई। वीआईपी दर्शन के लिए कुछ चुनिंदा पदों पर बैठे लोगों और प्रोटोकॉल आदेश के तहत आने वाले लोगों को ही वीआईपी दर्शन की सुविधा दी गई है। बाकी दर्शनार्थियों को वीवीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से टिकट खरीदना होगा। सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने 5 लोगों को वीआईपी दर्शन कराया था। शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर ने उन्हें बिना किसी प्रोटोकॉल के स्पर्श दर्शन दिये थे। दर्शन करने वाले पांच लोगों ने फीस भी जमा नहीं की थी। जब इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन को हुई तो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंदिर प्रशासन ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर से की।

1 जनवरी से होगा नियमों में बदलाव (Baba Vishwanath Dham)

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। नये साल के शुरुआती दिनों में यहां भीड़ काफी बढ़ गयी है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर में दर्शन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जाती हैं। 1 जनवरी को मंदिर में दर्शन के नियमों में बदलाव किया गया था। इसके लिए 30 दिसंबर को वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक में नए नियमों पर फैसला लिया गया।

VIP दर्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये 

1 जनवरी से धाम के नए नियमों के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति से लेकर राज्य मंत्री तक 86 नामों/पदों को दर्शन के लिए वीआईपी माना गया है। मंदिर प्रशासन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि प्रोटोकॉल श्रेणी में वही लोग आएंगे जिनके नाम सूची में हैं और उनके साथ आने वाले लोगों को मंदिर की निर्धारित व्यवस्था के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी। अगर इस सूची से बाहर का कोई व्यक्ति वीआईपी दर्शन करना चाहता है तो उसे 300 रुपये का शुल्क देना होगा।

ALSO READ: 

Shani Dev: इन राशि वालों के लिए 2024 बेहद शुभ, शनि देव कर देंगे मालामाल 

UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम! बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी, जानें आज के मौसम का हाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox