India News (इंडिया न्यूज़) Ram Gopal Yadav: वाराणसी! तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं, बीजेपी अब इस बयान को लेकर पूरे ‘इंडिया’ गठबंधन का विरोध कर रही है। इन तमाम बयानों के बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी धर्म का विरोध नहीं करना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव आज निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी में हैं, सनातन पर मची रार पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोग मूर्खता की श्रेणी में आते हैं। वाराणसी में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने पँहुचे सपा नेता ने बताया कि हम सभी सनातनी है और सनातन धर्म को मानने वाले है। वही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो के बारे में टिप्पणी करने से बचना चाहिए और ऐसे लोग कुछ डिजर्व भी नही करते है। वही इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के यूपी से चुनाव लड़ने के सवाल कोसपा नेता रामगोपाल यादव मजाकिये अंदाज में टालते नजर आए।
सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले- मैं इसपर कोई बयान नहीं देना चाहता…बस इतना कहूंगा कि किसी को भी किसी के धर्म, किसी के विचारों के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए…: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’।