होम / लोकल फसल मंडी में आने से घटने लगे सब्जियों के दाम

लोकल फसल मंडी में आने से घटने लगे सब्जियों के दाम

• LAST UPDATED : May 10, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

लोकल फसल मंडी में आने से सब्जियों के दाम में कमी आने लगी है। इससे लोगों को राहत मिली है और खाने का स्वाद बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि सिर्फ पन्द्रह दिन पहले सब्जियों के दामों में उछाल था।

सब्जियों के दामों में आई कमी

स्थानीय स्तर पर आवक होने के कारण हरी सब्जियों के भाव में गिरावट आई है। गाजीपुर, बलिया से जहां परवल की भरपूर आवक हो रही है वहीं भिड्डी, तोरई, बोड़ा, लौकी तथा नेनुआ की जनपद के कैंपियरगंज, सहजनवां, कौड़ीराम तथा चौरीचौरा से आवक है।

दामों में कमी से खुश हैं महिलाएं

महिलाएं सब्जियों के दामों में कमी आने से खुश हैं। उनका कहना है कि हरी सब्जियों के भाव कम होने से काफी राहत मिल रही है। जो परवल एक सप्ताह पूर्व 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहे थे वो अब 40-50 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं। ऐसे ही सभी सब्जियों की कीमतें इस समय आधे से अधिक कम हो गई हैं।

फुटकर में हरी सब्जियों के भाव प्रति किलो

भिंडी 25-30
बैंगन 25-30
परवल 40-50
बोड़ा 30-40
करेला 30-35
नेनुआ 20-25
टमाटर 30-40
लौकी 20-30

यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में हुई दो पक्षों के बीच करीब दो घंटे की बहस

यह भी पढ़ेंः आजम खां की जमानत हाईकोर्ट ने की मंजूर,बीते दिनों फैसला सुरक्षित कर लिया था

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox