इंडिया न्यूज, लखनऊ: Video about Namaz in Lulu Mall went viral : लुलु माल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। वीरवार को इसी मामले को लेकर माल प्रबंधन का बयान सामने आया है।
महाप्रबंधक समीर वर्मा ने कहा कि माल प्रबंधन ने किसी भी धार्मिक गतिविधि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी धार्मिक भावनाओं का आदर करते हैं। माल के लिए बनाए गए नियम के तहत, हम यहां किसी भी प्रकार की संगठित धार्मिक कार्य या प्रार्थना जैसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देते हैं।
दो दिन पूर्व बुधवार को लुलु माल में नमाज पढ़ने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में माल के शापिंग एरिया में लोगों का एक समूह खुली जगह में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहा है।
वायरल हुए वीडियो के आधार पर हिंदू संगठनों ने बयान जारी कर कहा था कि अगर माल में फिर से नमाज अदा की जाती है, तो वह ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करके इसका विरोध करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 10 जुलाई को लुलु माल का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ