इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। यूपी विधानसभा के सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सपा विधायकों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से सत्र थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। बाद में नारेबाजी शांत होने पर कार्यवाही शुरू हो सकी। सपा विशेषाधिकार हनन का सामुहिक नोटिस सदन में देगी।
कल विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने जा रहे सपा कार्यालय से विधानसभा तक विधायकों के पैदल मार्च को पुलिस ने रोक दिया था। जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी विधायक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे। सपा विधायक राकेश सिंह ने कहा कि विधायक सदन में भाग लेने गाड़ी से जाएगा, पैदल जाएगा या साइकिल से जाएगा ये वो खुद तय करेगा।
यह भी पढ़ेंः आरएसएस का फीडबैक योगी सरकार के लिए अहम, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार पर जोर