होम / Wagons Separated From Goods Train : ज्वाइंटर खुलने से मालगाड़ी के 28 डिब्बें अलग हो गए, कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक हुआ बाधित

Wagons Separated From Goods Train : ज्वाइंटर खुलने से मालगाड़ी के 28 डिब्बें अलग हो गए, कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक हुआ बाधित

• LAST UPDATED : March 22, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर:

Wagons Separated From Goods Train हादसा कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर रेलवे स्टेशन रागौल और इंगोहटा के बीच हुआ। मालगाड़ी के ज्वाइंटर खुल जाने से उसके 28 डिब्बे पीछे छूट गए। वहीं इंजन आधे डिब्बे लेकर आगे ही निकल गया।
हालात यह रहे कि चालक को तब आभास हुआ जब गैस निकल जाने से ट्रेन 30 मीटर आगे जाकर खुद ही रुक गई। संयोग रहा कि बड़ा हादसा टल गया। इस वजह से लगभग एक घंटे यातायात बाधित रहा।

मंगलवार की दोपहर हुआ हादसा Wagons Separated From Goods Train

मंगलवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे मालगाड़ी कानपुर की ओर आ रही थी। सभी कोच लोड थे। रागौल से निकलने के बाद इंगोहटा स्टेशन से दो किलोमीटर पहले अचानक डिब्बों को जोड़ने वाला ज्वाइंटर खुल जाने से इंजन के साथ करीब दो दर्जन डिब्बे दौड़ते चले गए। आधे डिब्बे पीछे पीछे कुछ दूर तक दौड़े बाद में खड़े हो गए। ट्रेन के दो भाग देखकर खेतों में मौजूद किसान हादसे के डर से दूर जाकर खड़े हो गए। चालक और गार्ड ने भी ट्रेन को दो भागों में बटा देखा तो उनके भी होश उड़ गए। आनन फानन चालक द्वारा डिब्बों सहित इंजन को वापस लाया गया और ट्रैक पर खड़े सभी डिब्बों को जोड़ा गया।

Also Read : Former MP Akshay Pratap Singh sent to jail : प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह ने फर्जी तरीके से लिया था गन लाइलेंस

Also Read : Demanded Priyanka Gandhi Resignation : कांग्रेस से निकाले गए जीशान हैदर ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर मांगा प्रियंका गांधी का इस्तीफा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox