इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Weather in UP बीते सालों की तुलना में इस साल गर्मी कुछ जल्दी ही पड़ने लगी है। सीधे तौर पर कहे तो मार्च में ही गर्मी परेशान करने लगी है। मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में 40 से 42 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, जो गर्मी का मौसम अप्रैल के मध्य में होता था, वो अब इस बार मार्च के मध्य में देखने को मिल रहा है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान में अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसा बारिश की कमी के कारण हुआ है।