होम / Weather Update: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, नोएडा के लोगों को मिली गर्मी से राहत

Weather Update: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, नोएडा के लोगों को मिली गर्मी से राहत

• LAST UPDATED : May 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: उमस भरी गर्मी के बाद शाम को नोएडा में मौसम काफी सुहाना हो गया। शाम को तेज हवा के साथ दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश देखी गई। बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ा लेकिन मौसम काफी सुहाना हो गया जिससे राहत भी मिली। भारी बारिश के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं कई इलाकों में पानी के जमा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन भर की धूप के बाद अचानक मौसम में परिर्वतन नजर आया है। जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है।

मौसम विभाग का क्या कहना है

भारतीय मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक से दो दिनों तक नोएडा से सटे इलाकों में बारिश हो सकती है। ये पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस वजह से तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। वहीं गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश न केवल पश्चिमी यूपी में होगी बल्कि पूरे प्रदेश में इसका असर होगा। राजधानी लखनऊ में भी बारिश होने की संभावना है।

Also Read:

Greater Noida Breaking: पुलिस को मिली एक और ड्रग्स फैक्ट्री, 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, छापेमारी जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox