India News (इंडिया न्यूज), लखनऊ: पूरब से लेकर पश्चिम तक एक बार फिर से प्रदेश का मौसम (Weather Update) बदलेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। आईएमडी के अनुसार अप्रैल के अंतिस सप्ताह में मौसम का रुख बदलेगा और कई इलाका में तेज तो कही मध्यम वर्षा होगी। जारी अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है। वहीं कुछ जगहो पर बारिश से तापमान में गिरावट आएगी तो वहीं गर्मी से राहत मिलेगी। बताया जा रहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज खुशनुमा रहेगा।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर आज दिन में तो धूप छाए रहेंगे लेकिन देर शाम तक मौसम में करवट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा जिसके कारण एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। वहीं लू को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 7 दिनों तक प्रदेश में लू चलने की संभावना कम है। राजधानी लखनऊ में कल शाम बारिश दर्ज की गई जिसके बाद आज धूप खिली रहने के आसार हैं, हालांकि देर शाम के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
नोएडा समेत आस पास के क्षेत्रों मे आज दिन में कड़ी धूप खिलेगी हालांकि मौसम में नमी देखने को मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ का नया सिस्टम डेवलप होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। 30 अप्रैल को इस पूरे इलाके में लोगों को तेज बारिश का असर दिखेगा। इससे एक बार फिर तापमान 31 डिग्री के आसपास पहुंचने की उम्मीद है।
Also Read: UP ByPoll: सपा ने जारी की स्टार प्रचारको की सूची, डिंपल यादव का नाम लिस्ट से गायब