होम / What is UP Mein Sab Ba : योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया ‘यूपी में सब बा’, सांसद रवि किशन ने बनाया है रैप सॉन्ग

What is UP Mein Sab Ba : योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया ‘यूपी में सब बा’, सांसद रवि किशन ने बनाया है रैप सॉन्ग

• LAST UPDATED : January 15, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

What is UP Mein Sab Ba : भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) के रैप सॉन्ग (Rap Song) ‘यूपी में सब बा’ (UP Mein Sab Ba) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर मंदिर में रिलीज किया। इससे पहले रवि किशन ने इस सॉन्ग का टीजर जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर छा गया था। इस सॉन्ग में यूपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। रिलीज के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 साल में यूपी में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। ऐसे गीत इन उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने में सहायक होंगे। सॉन्ग के बोल हैं- जे कब्बो ना रहल अब बा… यूपी में सब बा।

यूपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र (What is UP Mein Sab Ba)

इस सॉन्ग में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, कानून व्यवस्था, गरीबों को राशन और अन्य सरकारी योजनाओं का जिक्र है। इसी के साथ अयोध्या, राम मंदिर और काशी कॉरिडोर को भी इस गीत में शामिल किया गया है। वीडियो में सांसद रवि किशन ने भगवा धारण किया हुआ है और वो हर हर महादेव का उद्धोष करते नजर आ रहे हैं। सांसद रवि किशन ने बताया कि इसका संगीत काफी पसंद किया जा रहा है। सासंद रवि किशन और बीजेपी से जुडे़ लोग काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

(What is UP Mein Sab Ba)

Also Read : CM Yogi Played on Khichdi : सीएम योगी का खिचड़ी पर खेला, दलित कार्यकर्ता के घर किया भोजन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox