इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh)। आईआईटी में पीएचडी के छात्र ने सुसाइड क्यों की। इस बाबत फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। साथ ही साथी छात्रों ने भी बहुत सारी बातें की, लेकिन किसी ने भी स्पष्ट कुछ भी नहीं बताया। प्राथमिक जांच में प्रशांत के गले में निशान और सलाइवा निकला मिला। इससे साफ तौर पर स्पष्ट है कि प्रशांत ने सुसाइड किया था, लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया। इसका जवाब कोई नहीं दे सका।
पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि फोरेंसिक टीम ने सुसाइड की असल वजह जानने के लिए छात्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैमरा सील कर अपने कब्जे में ले लिया। देर रात तक टीम सुसाइड नोट की तलाश में जुटी रही। पुलिस ने सुसाइड नोट की तलाश में कमरे का कोना कोना खंगाल लिया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका।
पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी खंगालने में जुटी है। इधर प्रशांत की खुदकुशी करने की सूचना परिवार वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। उसने ऐसा क्यों किया, यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। साथी छात्रों का कहना था कि उसे पूरे परिवार की फिक्र रहती थी। इसलिए वह रोज घर पर फोन करता था। बातचीत में भी कभी ऐसा नहीं लगा कि उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज से, पांच माह में 3500 किलोमीटर का सफर