Yogi Cabinet Meeting
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को राजधानी के लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। यूपी में नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिली है। इसके तहत अब पुरानी हवेलियों और महलों को हेरिटेज होटल में तब्दील किया जा सकेगा। गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे।
शीतकालीन विधानसभा सत्र 5 दिसंबर से
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यूपी में 5 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, जो तीन दिन चलेगा। इसी दिन मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव भी होना है।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
https://www.youtube.com/watch?v=bVHZNxhihqY
यह भी पढ़ें: सपा- रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने किया नामांकन, बोले- एकजुटता से ही जीत हासिल होगी