होम / Yogi Cabinet Meeting: पर्यटन नीति को मंजूरी, अब हेरिटेज होटल बनेंगे महल और पुरानी हवेलियां, ये 24 प्रस्ताव पास

Yogi Cabinet Meeting: पर्यटन नीति को मंजूरी, अब हेरिटेज होटल बनेंगे महल और पुरानी हवेलियां, ये 24 प्रस्ताव पास

• LAST UPDATED : November 16, 2022

Yogi Cabinet Meeting

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को राजधानी के लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। यूपी में नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिली है। इसके तहत अब पुरानी हवेलियों और महलों को हेरिटेज होटल में तब्दील किया जा सकेगा। गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे।

शीतकालीन विधानसभा सत्र 5 दिसंबर से
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यूपी में 5 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, जो तीन दिन चलेगा। इसी दिन मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव भी होना है।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • संभल स्टेडियम बनाने को लेकर प्रस्ताव पास
  • दो निजी विश्वविद्यालय के आशय पत्र जारी किए गए हैं। हरित विश्वविद्यालय गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी मिली है।
  • संजय गांधी पीजीआई में क्रिटिकल केयर के 12 बेड जोड़े गए हैं। इससे मरीजों को मदद मिलेगी। वर्तमान में क्रिटीकल केयर के 20 बेड हैं।
  • उच्च न्यायालय में ट्रेनी क्लर्क का कार्यकाल एक से बढ़ाकर दो साल किया गया है।
  • पीजीआई में क्रिटिकल केयर यूनिट के लिये 12 बेड बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
  • यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स नियमावली में संशोधन किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की तीन वाहिनी के वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें 244 नए वाहन क्रय किए जाएंगे और पुराने वाहनों को नीलाम किया जाएगा।
  • राज्य में नई सोलर नीति को लागू किया जाएगा आने वाले 5 वर्षों में 22000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=bVHZNxhihqY

यह भी पढ़ें: सपा- रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने किया नामांकन, बोले- एकजुटता से ही जीत हासिल होगी

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox